A description of my image rashtriya news बिछिया क्षेत्र में माहौल गरमाया आखिर क्यों - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बिछिया क्षेत्र में माहौल गरमाया आखिर क्यों





 लव जिहाद का मामला बैहर बिछिया क्षेत्र में माहौल गरमाया
आरोपी के भाई ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला हे सोसाइट नोट

मंडला -  जिले के बिछिया विकासखंड के थाना बिछिया अंतर्गत शनिवार को बिछिया बांध में एक लापता युवका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान बिछिया निवासी शाहिद खान के रूप में की गई। बताया गया कि मृतक 19 सितंबर से लापता था। यह पूरी घटना बालाघाट जिले के बैहर में लव जिहाद के मामले से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद बिछिया क्षेत्र में माहौल गरमा गया है।

आरोप है बैहर निवासी जाहिद खान पिता रफीक खान ने एक युवती को बहला फुसलाकर कर फरार हो गया था। इस दौरान बैहर पुलिस को बिछिया निवासी आरीफ खान के घर में आरोपी के भाई शाहिद खान के यहां गुमशुदा लड़की के होने की खबर मिली। बैहर पुलिस लड़की के परिजनों के साथ बिछिया आकर पतासाजी की गई। इस दौरान मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया जलाशय में मिले शव की पहचान शाहीद खान के रुप में की गई। जिसके बाद मामला तूल पकड़ते जा रहा है। जहाँ शनिवार देर रात तक मृतक शाहिद खान की पत्नी, परिजन सहित सामाजिक लोगों ने थाने में शव रखकर धरना दिया। जहां कुछ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

बताया गया कि रविवार को सर्व हिन्दू समाज ने पूर्व विधायक डॉ . शिवराज शाह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम के नेतृत्व में अनुविभागीय दंडाधिकारी बिछिया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्थानीय लोगों पर लव जिहाद को सपोर्ट करने और नगर का माहौल बिगडऩे का आरोप लगाया है। दरअसल ये मामला बालाघाट जिले के बैहर थाना क्षेत्र में एक गुमशुदा लड़की से जुड़ा हुआ है। लड़की के परिजनों ने मृतक शाहिद खान के भाई पर लड़की को गायब करने के आरोप लगाया हैं। जिसके बाद बैहर पुलिस लड़की की तलाश कर रही है।

बताया गया कि गुरुवार रात बैहर पुलिस बिछिया पहुंची थी और मामले में पूछताछ करने मृतक शाहिद खान के घर गई थी। मृतक शाहिद खान के परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात बैहर पुलिस के साथ स्थानीय लोग आये। पुलिस के साथ आए लोगों ने नारेबाजी की और लोगों को धमकी दी। परिजन इन पर शाहिद खान की हत्या का आरोप लगा रहे है और उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दबाव बनाने का लगा रहे आरोप 

बिछिया पुलिस को मृतक शाहीद खान का सोसाइट नोट भी मिला है, वहीं बिछिया एटीएम से गुमशुदा लड़की के खाते से राशि निकालने की पुष्टि भी हुई है। मृतक के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और सामाजिक लोगों के साथ शव को लेकर थाने में धरना दिया। देर रात तक चले इस धरने के बाद एसडीएम सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। वहीं रविवार को बिछिया के सर्व हिन्दू समाज ने भी एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने स्थानीय कुछ लोगों पर बैहर के मामले को दबाने के उद्देश्य से उनके कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने उक्त मामले के आरोपियों और बिछिया का माहौल बिगाडऩे वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की जांच है जारी 

मामले को लेकर एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि शनिवार को शाहिद खान का शव मिला था। साथ ही उनकी बाइक में एक सुसाइड नोट भी मिला। उसके आधार पर मर्ग कायम किया गया है और मृत्यु के कारणों की जाँच की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने सुसाइड नोट में उल्लेखित नामो के अतिरिक्त अन्य लोगों की शिकायत करने थाने में समाज के अन्य व्यक्तियों के साथ आये थे। उन्हें जाँच के आधार पर कार्रवाई किये जाने की समझाइश दी गई। एसपी ने बताया कि बैहर थाने में एक गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज है और उसमें विभिन्न धर्मों के लड़के और लड़की है। उसी के आधार पर पुलिस की जाँच जारी है। गुमशुदगी के संदेही मृतक के परिवारजन हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे ने जानकारी दी की कि युवक कुछ दिनों से लापता था। सरही डेम के पास युवक की बाइक दिखी। जिसके बाद शनिवार को डैम में तलाशी की गई तो युवक का शव मिला है। इसके साथ ही युवक की बाइक में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.