A description of my image rashtriya news थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर की कार्रवाई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर की कार्रवाई

 


  • 02 आरोपियों से 06 किलो गांजा बरामद, किया गिरफ्तार
  • मारूती अल्टो कार जब्त
  • थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर की कार्रवाई

मंडला -  थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई की साथ ही दो आरोपियों को गांजा समेत गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली । आरोपियों के पास से करीबन 06 किलो गांजा एवं अल्टो वाहन जब्त किया गया है। अवैध मादक पदार्थ के परिवहन की जानकारी मुखबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। शहर भ्रमण के दौरान मंडला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई की है।

प्राप्त सुचना के अनुसार अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना कोतवाली पुलिस को शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली थी। जिसमें बताया गया था कि एक सफेद रंग की मारूती अल्टो कार से जगदीश उर्फ गोलू चक्रवर्ती गांजा लेकर जा रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए रवाना किया गया।


मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की मारूती अल्टो 800 कार को रोककर कार में बैठे दो व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछकर उनकी व कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 07 पैकेट में कुल 05 किलो 984 ग्राम गांजा मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपी अजय मरावी पिता प्रमोद मरावी 34 साल निवासी कन्हारी चौकी हिरदेनगर व आरोपी जगदीश उर्फ गोलू चक्रवर्ती पिता बैशाखू चक्रवर्ती 35 साल निवासी कन्हारी चौकी हिरदेनगर से उक्त गांजा व प्रयुक्त मारूती अल्टो कार को विधिवत समक्ष गवाहो के जप्त किया गया।

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपियो को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी गई। आरोपियो के द्वारा धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अतर्गत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 564/2024 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 कार्यवाही में रही इनकी विशेष भूमिका 


 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, संजीव उईके, प्रीति वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर बामनकर, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, सुंदर भलावी, रामचंद्र कुर्वेती, अरविंद नेताम, सुरेंद्र चौधरी, बृजेश उईके व सुरेश भटेरे की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.