A description of my image rashtriya news आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला ने खोला नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला ने खोला नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

 



आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला ने खोला नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

  • नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाए

  • करेंगी स्वरोजगार स्थापित, आम आदमी पार्टी ने की पहल

  • प्रदेश के पदाधिकारियों ने किया शुभारंभ

मंडला . महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला मुख्यालय के कटरा रोड में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। आम आदमी पार्टी जिला ईकाई मंडला के कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत की है। प्रदेश संगठन मंत्री रामकिशोर शिवहरे एवं राजेश वर्मा ने कहा कि नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए प्रारंभ किया है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण इनको स्वरोजगार देने के लिए निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगी। दूरदर्शिता के साथ इस योजना का प्रारंभ किया है। श्री वर्मा ने कहां कि मंडला पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में जिला ईकाई मंडला ने जो कार्य प्रारंभ किया है, आम आदमी पार्टी की तरफ हम कोशिश करेंगे कि हमारे पूरे 15 जोन में इसकी शुरुआत की जाए। इसके साथ ही जिला कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से समाजसेविका निशा सिंह को समान प्रमाण पत्र, शॉल और श्रीफल देकर समानित किया गया। इसके उपरांत अपनी जनसत्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिशु शिंधू भलावी ने अपने समर्थको के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कछवाहा, वरिष्ठ मार्गदर्शक अशोक पांडे, लोकसभा सचिव अरविंद परस्ते, अरविंद गढेवाल, दीपक कछवाहा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भांडे, मुकेश पुषाम, मोचिन भांडे, कल्पना पुशाम, रोशनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.