A description of my image rashtriya news सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज में सफलतापूर्वक आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज में सफलतापूर्वक आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज में सफलतापूर्वक आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

बुरहानपुर: सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (MBSI) के अध्यक्ष, डॉ. ए.एम. देशमुख द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब शेख मंसूर सेवक साहब, कादरिया एजुकेशन एंड कल्चरल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे। 

विषय विशेषज्ञ डॉ. तालिब यूसुफ, डीन बुरहनी कॉलेज, मुंबई ने कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। वर्कशॉप में हाइ मीडिया लेबोरेटरीज इंडिया के विशेषज्ञ डॉ. मंगेश मानकर और सीनियर सेल्स मैनेजर श्री विनोद मिश्रा ने भी भाग लिया। 

कार्यशाला के तीन सत्र आयोजित किए गए, जिसमें डीएनए निष्कर्षण और दृश्यीकरण पर आधारित मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के दो प्रयोगशाला सत्र और बायोइनफॉरमैटिक्स पर एक व्याख्यान शामिल था। 100 से अधिक प्रतिभागियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला को दो दिन में विभाजित किया गया ताकि हर प्रतिभागी को व्यक्तिगत और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सके।

प्राचार्य मो. इस्माईल ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस अनुभव से विद्यार्थियों को भविष्य में शोध और रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। कादरिया सोसायटी के सचिव मुल्ला अली असगर टाकलीवाला साहब ने वर्कशॉप की सफलता पर बधाई दी। 

कार्यक्रम का संचालन प्रो. निकहत यास्मीन और प्रो. शबनम कौसर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. अजहर और प्रो. रितु मालवीय ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के कई प्रमुख शिक्षाविद और छात्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.