वार्ड 19 और 20 में 90 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू, नाली निर्माण भी होगा
नेपानगर। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 और 20 के एम.जी. नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण का इंतजार अब खत्म हो गया है। लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति से जूझ रहे वार्डवासियों के लिए यह राहत की खबर है। शनिवार से सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, जो 90 लाख रुपये की लागत से कायाकल्प 02 योजना के तहत किया जा रहा है। इस जानकारी को नगर पालिका उपयंत्री राजू कामले ने साझा किया।
सांसद और विधायक द्वारा भूमि पूजन के साथ इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि पंकज पोनकंटी ने बताया कि इस सड़क के साथ-साथ नाली निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित है, जिससे वार्डवासियों को बाढ़ जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी। नाली निर्माण के प्रारंभ से पूर्व स्थानीय निवासियों ने उपयंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उपयंत्री राजू कामले ने नाली निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और समस्याओं के शीघ्र समाधान का वादा किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. विनोद पाटिल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश पटेल लारा, पार्षद अंबादास सोनवाने, कैलाश पटेल, राजू पाटिल, पंकज पोनकंटी, नगर पालिका उपयंत्री विजय कुशवाह और प्रकाश बड़वाह सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
वार्डवासियों के लिए यह सड़क और नाली निर्माण कार्य भविष्य में जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाएगा, जिससे उनकी पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं