जिला एवं विभागीय संस्कृति महोत्सव ज्ञान विज्ञान मेला का हुआ आयोजन
जिला एवं विभागीय संस्कृति महोत्सव ज्ञान विज्ञान मेला का हुआ आयोजन
नैनपुर। सरस्वती उच्च. माध्य. विद्यालय नैनपुर में दो दिवसीय संस्कृति महोत्सव एवं ज्ञान विज्ञान मेला रामबहोरी पटेल के मुख्यातिथ्य, विजेंद्रधर द्विवेदी
नैनपुर की अध्यक्षता, मनोजपुरी गोस्वामी विभाग समन्वयक के विशिष्टातिथ्य में विद्या की देवी मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ
किया गया। प्रथम दिवस में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंडला जिले के 201 प्रतिभागियों ने गीत, रंगोली, पेंटिंग, गीतापाठ मानस अंत्याक्षरी, निबंध, भाषण एकल अभिनय, वन्देमातरम गायन, काव्यपाठ, बौद्धिक विज्ञान एवं वैदिक गणित की प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लिया। दूसरे दिन डिंडौरी, बालाघाट एवं मंडला जिले के 240 प्रतिभागियों ने उक्त प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वृत प्रतिवेदन एवं कॉमर्स प्रदर्शन तारेन्दर पांडे डिविजन बौद्धिक प्रमुख ने किया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का समापन विष्णु आचार्य संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख मध्य क्षेत्र के मुख्यातिथ्य एवं राजीव वर्मा जिला सचिव की अध्यक्षता, दिलीप लारेश्वर व्यवस्थापक, कुंवर पटेल कोषाध्यक्ष, आशा राय सहव्यवस्थापक के विशिष्टातिथ्य में सर्व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। सफल मंच का संचालन मनोज शर्मा के द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं