A description of my image rashtriya news जबलपुर में सम्मानित हुए मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 कार्यक्रम अधिकारी* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जबलपुर में सम्मानित हुए मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 कार्यक्रम अधिकारी*

 



*जबलपुर में सम्मानित हुए मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 कार्यक्रम अधिकारी*


मंडला जिले के 5 कार्यक्रम अधिकारियों को जबलपुर में किया गया सम्मानित


छात्र छात्राओं में शिक्षा के साथ साथ व्यक्तिव विकास को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है।



मंडला-  भारत सरकार , युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग , राष्ट्रीय सेवा योजना 56 वां स्थापना दिवस 24 सितंबर 2024 "व्याख्यान , सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम" रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पं. कुंजी लाल दुबे प्रेक्षागृह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जबलपुर आशीष दुबे , विशिष्ठ अतिथि विधायक केंट अशोक रोहाणी , कार्य परिषद सदस्य चन्द्र शेखर पटेल , अध्यक्षता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर कुलगुरु राजेश कुमार वर्मा , कुल सचिव दीपेश मिश्र , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ शोभाराम मेहरा , जबलपुर जिला संगठक डॉ आनंद राणा , मंडला जिला संगठक डॉ बी एल झारिया आर डी कॉलेज ,  कटनी जिला संगठक डॉ रुकमणी सिंह एवं छिंदवाड़ा जिला संगठक रविंद्र नाफडे की गरिमामयी उपस्तिथि में राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया ।



*मंडला जिले के 5 कार्यक्रम अधिकारियों को जबलपुर में किया गया सम्मानित*


  *जनपद पंचायत मोहगांव अन्तर्गत ग्राम सिंगारपुर विद्यालय पीटीआई एवं कार्यक्रम अधिकारी अशोक वरकड़े , बिछिया कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी सुखदेव सिंह वरकड़े , नैनपुर कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी जय सिंह उर्रेती , निवास कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी कन्हैया लाल धुर्वे , बम्हनी कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी कोमल प्रसाद चंद्रोल , एवं मवई कॉलेज कार्यक्रम अधिकारी अर्चना डेनियल को  सांसद जबलपुर आशीष दुबे , केंट जबलपुर विधायक अशोक रोहाणी , आरडीवीवी जबलपुर कुलगुरु एवं कुलपति के द्वारा मेडल , प्रशस्ति प्रमाण पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।*



राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 सितंबर 1969 को हुआ था । तब से आज तक लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना के वैलिंटियर समाज और देश का निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं । जो छात्र छात्राओं में शिक्षा के साथ साथ व्यक्तिव विकास को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है। इस कारण से राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों का एक अलग ही पहचान होती है । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंचासीन सांसद आशीष दुबे , विधायक केंट जबलपुर , कुलगुरु एवं कुल सचिव के द्वारा सम्मान समारोह में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों और छात्र छात्राओं को संबोधित किए । सम्मान समारोह कार्यक्रम में अधिकारी एवं छात्र छात्राएं ( स्वयं सेवक )  जिला मंडला , जबलपुर , डिंडोरी , कटनी, बालाघाट , सिवनी , नरसिहपुर और छिंदवाड़ा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्र छात्राएं ( स्वयं सेवक ) उपस्थित हुए । जिसमें मंडला जिले से उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं में सेव कुमार मसराम कॉलेज भुआ बिछिया , रविन्द्र यादव कॉलेज नैनपुर , आयुष पटेल , हरि परते , शालिनी पटेल , नम्रता चौधरी ,  प्रेमलता मरावी और अंजिया उईके आर डी कॉलेज मंडला के छात्र छात्राओं ( स्वयं सेवक ) को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.