घुटास ग्राम के ग्रामीणों ने किया एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम का सम्मान
घुटास ग्राम के ग्रामीणों ने किया एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम का सम्मान
मंडला - मण्डला जिले कि मवई बुढनेर नदी के बाढ़ में फंसी गंगा नंदराम की तितरी बाई बैगा महिला उम्र 45 वर्ष को मंडला से आई एनडीआरएफ टीम के द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर महिला की जान बचाई गयी जो कि बहुत ही हिम्मत का काम हे
जिस पर टीम के कार्य को देखते हुए ग्राम पंचायत घूटास के द्वारा टीम का सम्मान शाल श्रीफल भेंट से किया गया टीम में शामिल प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते ओमप्रकाश सैयाम शांतिलाल मुनिया को सांसद प्रतिनिधि विपिन राय सरपंच धीरेंद्र कुमारे उप सरपंच ललित चौरसिया उम्मीद उमेश राय धर्मेंद्र ठाकुर शिवकुमार ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं