A description of my image rashtriya news सरदार पटेल कॉलेज में विधिक जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सरदार पटेल कॉलेज में विधिक जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

सरदार पटेल कॉलेज में विधिक जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एस0के0 जोशी के निर्देशन में और प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में गुरूवार को सरदार पटेल कॉलेज मण्डला में विधिक जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला, संचालक सरदार पटेल कॉलेज मण्डला आशीष ज्योतिषी, प्रवीण कुमार वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपने विद्यार्थी जीवन में एक लक्ष्य के साथ अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो माता-पिता अपने बच्चों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं, उन्हें हर सुख-सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास कर उन्हें अपनी सफलता के माध्यम से गौरवान्वित करना चाहिए। उन्होंने संविधान में दिये हुए नागरिकों के मूल अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का पालन और दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं में अपने सहपाठियों के प्रति सहयोग की भावना होना अत्यंत आवश्यक है। यदि कोई सहपाठी अध्ययन में कमजोर है या उसे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो उसका सहयोग करते हुए उसकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाना चाहिए और उन पौधों का संरक्षण भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक परिवार को कम से कम पांच पौधे आम, नीम, पीपल, बरगद, जामुन के लगाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.