"नज़र हटी दुर्घटना घटी"जान जोखिम में डाल कर फ़ोटो शूट करवाता हुआ युवक...
जनहित में जारी..
"नज़र हटी दुर्घटना घटी"
जान जोखिम में डाल कर फ़ोटो शूट करवाता हुआ युवक...
सावन का महीना और बारिश अपने शबाब पर है छोटे- मोटे नालों से लेकर बड़ी से बड़ी नदियां उफान पर हैं। वही कुछ लोग ऐसे भी नासमझ है जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेल्फी लेने में और फोटों शूट करवाने में तल्लीम हैं ऐसा ही एक नज़ारा मंडला जिले के "बम्हनी- बंजर" पुल के ऊपर देखने को मिला जहां पर एक युवक बिना कोई परवाह किए अपनी जान को दांव पर लगा कर पुल की रेलिंग के ऊपर चढ़ कर अपने मित्रों से फोटों शूट करवा रहा था, शायद उसको यह नहीं मालूम की जरा सी चूक से उसकी जान पर बन सकती है।।
विशेष निवेदन:- फोटों को पोस्ट सिर्फ आम जन को जागरूक करने के लिए पोस्ट की गई हैं न की अन्य लोगों को ऐसी कोई हरकत कर बड़ावा देने के लिए किया जा रहा हैं। और न ही उकसावे के लिए किया जा रहा हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं