A description of my image rashtriya news सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम…खाकी पर लगे गंभीर आरोप आखिर क्यों? - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम…खाकी पर लगे गंभीर आरोप आखिर क्यों?

सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम…खाकी पर लगे गंभीर आरोप आखिर क्यों?


सैकड़ो कि तादाद मे सडक पर दिखे समाज के लोग 


मंडला – मण्डला जिले के बम्हनी पुलिस प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगा कर सड़क पर शव रख कर चक्रवर्ती समाज ने जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार युवक ने आत्महत्या पुलिस वाले के द्वारा पैसे मांग करने को लेकर युवक ने आत्महत्या कर ली, शव लेकर सैकड़ो की तादात में लोग बम्हनी थाना पहुँचे और थाने के सामने ही सड़क में युवक का शव रख कर चका जाम कर दिया।

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ठरका निवासी युवक ने आत्महत्या कर ली वही आरोप यह लग रहे है कि थाना बम्हनी में पदस्थ एक सिपाही के द्वारा उस युवक से पैसे मांगने और ज्यादती करने के आरोप बताये जा रहे हे आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

 मौके में मौजूद कुछ लोगो ने बतलाया कि मृतक युवक से सिपाही के द्वारा पैसा मांगने और झूठे आरोप में फांसने को लेकर युवक को परेशान किया जा रहा था इसलिए युवक ने आत्महत्या कर ली, सैकड़ो की संख्या में पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर थाना के सामने ही सड़क पर शव को रख कर चका जाम कर दिया और माँग कर रहे कि सिपाही के ऊपर कार्यवाही की जाये।

मौके में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद हे ओर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही हैं।

 *आखिर क्या हे पूरा मामला* 


 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन दिवस पहले ठरका निवासी राममिलन चक्रवर्ती के द्वारा थाना बंहनीबंजर मैं कार्यरत कर्मचारी किशोर मसखरे को शराब पिला कर मिथिलेश चक्रवर्ती के घर ले गया और वहां पर उसकी मां एवं उसके परिवार को किशोर मस्करी के द्वारा गाली गलौज किया गया ,जान से मारने की धमकी दी गई, गुंडागर्दी का पूरा रोब दिखाया गया, एवं जेल में सडने की धमकी देकर, एक्सीडेंट करने की धमकी देकर, उसे इस कदर धमकाया गया की जिसकी दहशत में आकर मिथिलेश चक्रवर्ती के द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी गई उक्त संबंधी घटना की पूरी जानकारी माननीय एस.पी . मण्डला को है क्योंकि जब थाने का कर्मचारी उनके घर पर जाकर गुंडागर्दी कर रहा था तब उनके द्वारा एसपी महोदय को फोन लगाकर सारी जानकारी दे दी गई थी और दूसरे दिन जब इनके द्वारा लिखित शिकायत लेकर थाने पर गया तो थाना प्रभारी .महोदय ने राममिलन से पैसे लेकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और इन्हें डांट कर भगा दिया जिससे नाराज होकर इनके द्वारा थाना बम्हनी में ही सीएम हेल्पलाइन की गई एवं उक्त संबंधी घटना की जानकारी दी गई वही समाज के लोगो का कहना हे कि समाज की यह जो जान गई है इसका पूर्ण जिम्मेदार थाना बम्हनी बंजर है l जो पूर्ण रूप से बिका हुआ है जब एक नगर का रक्षक ही शराब पीकर किसी के घर में धमकाने के लिए जाए तो नगर कितना सुरक्षित हाथों में से यह पता चलता है इसके विरोध में समाज के साथ हुई इस अत्याचारी के विरोध में मिथिलेश की लाश को रखकर थाने में प्रदर्शन किया गया एवं न्याय की गुहार लगाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.