विश्व हिंदू परिषद की बैठक संपन्न खंड कार्यकारिणी की हुई घोषणा।
विश्व हिंदू परिषद की बैठक संपन्न खंड कार्यकारिणी की हुई घोषणा।
नैनपुर -- इस सनातन संस्कृति के संरक्षण के निमित्त कृष्ण जन्माष्टमी के दिवस पर 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज को सुसंस्कारित एवं संगठित कर भारत माता को परम वैभव पर लाने की योजना पर कार्य करता रहा है। मंडला जिले के विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में जिला बैठक आयोजित कि गई। जिसमें बैठक में विभाग संगठन मंत्री अरविंद तिवारी गौ रक्षक प्रमुख रेनू कचवाह प्रखंड मंत्री अमित बैरागी सह मंत्री सोनल बर्मन की उपस्थिति में बैठक कराई गई । विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के तहत जल्द ही नैनपुर में कार्यक्रम करने का आह्वान किया।
खंड कार्यकारिणी की हुई घोषणाः
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें नैनपुर प्रखंड से प्रखंड मंत्री आशीष तिवारी प्रखंड संयोजक संकेत सोनी प्रखंड सतसंग प्रमुख नीरज नामदेव को बनाया गया बनाए गए पदाधिकारी को बधाई दी गई वह आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद के लिए हित में नगर के हित में धर्म के हित में विकास कार्य को किए जाने की अपेक्षाएं की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं