A description of my image rashtriya news महिला की हुई मौत हिंसक जानवर के हमले से - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महिला की हुई मौत हिंसक जानवर के हमले से

महिला की हुई मौत हिंसक जानवर के हमले से


नैनपुर - विश्व प्रसिद्द कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की परिक्षेत्र की कोर एरिया में हिंसक जानवर के हमले से ग्रामीण महिला की मौत हो गई। ग्राम से खापा, थाना बैहर निवासी महिला भाजी और मशरूम तोड़ने के लिए जंगल गई हुयी थी। जहां उस पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मंगलवार को महिला का शव कोर एरिया में मिला है। बताया गया है कि सोमवार को कलावती धुर्वे पति बुधराम धुर्वे निवासी ग्राम खापा थाना बैहर जिला बालाघाट कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में भाजी और मशरूम तोड़ने के लिए गई लेकिन शाम तक वापस नहीं आई। महिला के लापता होने की सूचना कान्हा के अधिकारियों को दी गई। सहायक संचालक हालोन के नेतृत्व में दल गठित कर सघन वन क्षेत्र में लापता महिला की खोज प्रारंभ की गई लेकिन अत्यधिक वर्षा व रात्रिकाल होने के कारण दल लापता महिला को नहीं खोज पाया। सुबह फिर वन अमले के साथ खोज प्रारंभ किए जाने पर कोर क्षेत्र में महिला का शव देखा गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देकर तत्काल वैधानिक कार्रवाई के लिए दी गई। प्रथम दृष्टया महिला पर किसी हिंसक जानवर ने हमला किया है। जिससे महिला की मौत हुई है।

मानसून गश्ती पर उठे सवाल

कान्हा नेशनल पार्क में जुलाई से मानसून गश्ती शुरू की गई है, जिसमें अमला और अधिकारी गश्ती कर रहे हैं, जिससे मानसून सीजन में कोई पार्क में अनाधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करे और वन्यप्राणियों को किसी तरह तक नुकसान नहीं पहुंचे लेकिन कान्हा पार्क के कोर एरिया में महिला का प्रवेश कर जाना कान्हा की गश्ती पर सवाल खड़े कर रहा है। इस घटना में कान्हा प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। कान्हा प्रबंधन की गश्ती सघन नहीं होने के कारण यह घटना घटित हुई हे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.