फिर तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुआ थांवर पुल, मरम्मत - कर आवागमन बहाल करने की कवायद
-फिर तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुआ थांवर पुल, मरम्मत - कर आवागमन बहाल करने की कवायद
नैनपुर - सभी स्थानों मे लगातार हो रही बारिश और बीजेगांव बाँध के गेट खुलने के कारण एक बार फिर थांवर नदी में बाढ़ का नजारा दिखा। बाढ़ के कारण पुल तीसरी बार क्षतिग्रस्त हो गया। अब इसे फिर से मरम्मत के साथ - शुरू करने की कवायद की गयी अनवरत बरसात ने जन जीवन को खासा प्रभावित किया है। नैनपुर से बालाघाट पिंडरई और डिठौरी सडक मार्ग भी इस वर्षा मे प्रभावित रहा है।
ज्यादा समय तक साथ नहीं दे पाएगा थांवर पुल
-हर वर्षाकाल मे बाढ़ के बाद थांवर पुल क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। इस पुल को मामूली मरम्मत के साथ आवागमन के लिए सौंप दिया जाता है। इस मौसम मे 15 दिनों के अंदर यह तीसरी बार है जब बाढ़ के कारण यह तीसरी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस बार तो बीच पुल मे एक बड़ा गड्डा भी नजर आया है। इसे देखकर लगता है कि अपनी ज़रा अवस्था और जर्जर होने के कारण अब यह ज्यादा दिनों का साथी नही है। मूर्रम और डस्ट के साथ इसके ऊपरी हिस्से की मरम्मत कर इसे चालू कर दिया जाता है। वही बन रहे नये पुल को जल्द पूरा करने कि मांग बलवती हो गई है। लोगो के कहना है कि पुराने पुल के हालात को देखते हुये इस बरसात के पूर्व इसका निर्माण पूर्ण किये जाने कि बात कही जा रही थी। मगर अभी भी इसका निर्माण अधूरा है।
कोई टिप्पणी नहीं