A description of my image rashtriya news नगर के सटोरियों में दहशत जुआ-सट्टा संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नगर के सटोरियों में दहशत जुआ-सट्टा संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही

नगर के सटोरियों में दहशत 
जुआ-सट्टा संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही


नैनपुर - मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा के नेतृत्व में नैनपुर एसडीओपी नेहा पच्चीसिया के सहयोग से नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने अपनी टीम के साथ नगर में संचालित हो रहे लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार पूर्णतः बंद करवा दिया है। गौरतलब हो कि विगत कई वर्षों से पान के ठेलों और होटल में सट्टे का बोलबाला था। ओपन क्लोज आने के टाइम पर इन जगहों पर भारी भीड़ देखी जाती थी, जिससे यह कायस लगाया जा सकता है कि खेल के कारण कितने घर बर्बाद रहे थे। नगर के युवा महिला बुजुर्ग ओपन और क्लोज के साए में दिन गुजार रहे थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई त्वरित कार्यवाही के चलते संपूर्ण

बाजार में विराम लगा दिया गया है। जहां ऑनलाइन चल रहे सट्टे की सुगबुहाट नजर आ रही थी, उसमें भी विराम लगाते हुए विगत कुछ दिन पूर्व एक सटोरियों को नए कानून के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में दहशत व्याप्त है, सटोरियों में सट्टा खिलाने की मनसा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। चौतरफा चल रहा सट्टे का का फट्टा साफ हो चुका है, किंतु यह सट्टा कारोबार इसके पूर्व में भी कुछ समय तक बंद रहने के बाद पुनः यह हो सट्टे कारोबार चालू हो गया था। अब देखना यह होगा कि इस नगर का लोकप्रिय खेल पर कितना विराम लगाया जा सकता है और कितने दिनों तक लोगों के घर बर्बाद होने से बचाया जाता है।

हमारा सट्टा जुआ और अवैध कारोबार व असामाजिक तत्वों पर पूर्णनियंत्रण है, क्षेत्र में किसी भी असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है

- बलदेव सिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.