रेलवे फाटक में लग रहा जाम बढ़ रही फ़्लाईओवर ब्रिज की मांग
रेलवे फाटक में लग रहा जाम बढ़ रही फ़्लाईओवर ब्रिज की मांग
नैनपुर - नैनपुर नगर के रेलवे फाटक का नाम जाम और प्रभावित हो रहे ट्रैफिक के साथ लम्बे समय से जुड़ा हुआ है। नैनपुर में आने वालो या फिर यहां से होकर जाने वालों के लिए केवल नैनपुर रेलवे फाटक में से ही जाम की समस्या से जूझकर निकलना ही काफी नहीं होता, बल्कि नैनपुर से मंडला या फिर सिवनी रोड की ओर निकलना भी आसान नहीं है, क्योंकि रोड पर लगे रेलवे के फाटक पार करने में भी वाहनों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। प्रतिदिन इन फाटकों से दर्जनों से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं, जिनको निकालने के लिए करीब 15 मिनट तक फाटक बंद होता है। वाहनों से बहुत ज्यादा व्यस्त रहने वाले इन रास्तों पर एक मिनट की रोक से भी वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं। फिर 15 मिनट की रोक से क्या होगा। इस दौरान वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं और सड़क के दोनों ओर वाहनों की दो दो कतारें होती हैं। फाटक खुलते ही दोपहिया वाहन एमरजेंसी वाहन और कारें पहले निकलने की होड़ में फाटक के दोनों ओर से वाहन फाटक के बीच में ही फंस जाते हैं, जिससे काफी समय तक तो कोई वाहन नहीं निकल पाता। कई बार तो 10 मिनट तक दोनों ओर के वाहन ऐसे ही खड़े रहते हैं। जैसे-तैसे शोर मचाने के बाद वाहन खिसकने शुरू हो जाते हैं। करीब 20 मिनट के बाद वाहन वहां से कछुआ चाल से निलकते हैं, उसके काफी समय तक ट्रैफिक अवरुद्ध रहता है। इस समस्या को देखते हुए आम जनों ने जल्द से जल्द इस समस्या के निदान के लिए अपील कि हे कि फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाये जिससे बड़ी समस्या से निदान मिल सके
इनका कहना हे
रोजाना दर्जनों ट्रेन गुजरने से फाटक में समस्या बनी हुयी हे रोज जाम लगता हे जल्द से जल्द ब्रिज का निर्माण जरुरी हे
सत्येंद्र तिवारी समाजसेवी नैनपुर
कोई टिप्पणी नहीं