नहाने गया युवक नर्मदा नदी मे डूबा लापता
मंडला - मंडला महाराजपुर के नर्मदा तट से एक युवक के नर्मदा नदी में बह जाने से हडक़म्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन झारिया पिता गया प्रसाद झारिया उम्र 40 वर्ष निवासी जबलपुर जो कि ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर में अन्नू खान पिता कल्लू खान के मकान में निवास कर रहा था। उक्त युवक दोपहर के समय दादा धनीराम घाट में नहाने गया हुआ था जहां पर तेज बहाव की चपेट में आ जाने से युवक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते युवक लोगों की नजरों से ओझल हो गया sdrf कि टीम के द्वारा युवक कि तलाश जारी हे खबर लिखें जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था
कोई टिप्पणी नहीं