लापरवाही बरतने पर सीएमओ तथा तहसीलदार सहित 7 को नोटिस
लापरवाही बरतने पर सीएमओ तथा तहसीलदार सहित 7 को नोटिस
मंडला - नर्मदा नदी की बाढ़ के दौरान घाटों में सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मण्डला गजानंद नाफडे तथा प्रभारी तहसीलदार अजय श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर नायब तहसीलदार बम्हनी हिमांशु भलावी, राजस्व निरीक्षक राकेश कटारिया, योगेश शुक्ला, देवेन्द्र सिंगौर एवं मिथलेश झारिया को नोटिस जारी किया गया है। अपर कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में संबंधितों को 24 घंटे में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
4 पटवारियों के वेतन काटने आदेश जारी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मण्डला द्वारा नर्मदा नदी की बाढ़ के दौरान घाटों में लगाई गई ड्यूटी से नदारत 04 पटवारियों का एक दिवस वेतन काटने संबंधी आदेश जारी किये गये हैं। जिन पटवारियों के वेतन काटने के आदेश जारी किये गये हैं उनमें श्याम हरदहा, श्याम मरावी, रंजीत उलारी एवं सचिन उइके सम्मिलित हैं।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं