हाईस्कूल भवन निर्माण की गुणवत्ता मे अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान नहीं की जा रही जांच आखिर क्यों
हाईस्कूल भवन निर्माण की गुणवत्ता मे अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान नहीं की जा रही जांच आखिर क्यों
नैनपुर - जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम हीरापुर में चल रहे शासकीय निर्माण कार्य में शिकायत एवं गुणवत्ता सुधार का आवेदन दिया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य की जांच नहीं कराई जा रही है।
विगत कई महीनो से हीरापुर में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ना तो जांच करा रहा है, ना ही कोई कार्रवाई के आदेश दिए है। आरोप है की शासकीय हाई स्कूल निर्माण लगभग 1.5 करोड़ की लागत से नैनपुर के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में सरकारी इस्टीमेट का पालन नहीं किया जा रहा है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य किया जा हा है।
इनका कहना है
निर्माण कार्य सही किया जा रहा है और निर्माण कार्य का पोस्टर लगाया गया था लेकिन वह हवा में उड़ गया।
राज ठाकुर, ठेकेदार, नैनपुर
कोई टिप्पणी नहीं