A description of my image rashtriya news शिव मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़ सावन सोमवार का आखिरी दिन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शिव मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़ सावन सोमवार का आखिरी दिन

शिव मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़ सावन सोमवार का आखिरी दिन 

गूंजे भोलेनाथ के जयकारे, शिव शंकर से की मंगल कामना

सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता

नैनपुर - . शिव भक्त पांच सोमवार तक भोले की भक्ति में डूबे रहे। नगर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा और भक्त दिन भर भोले की भक्ति में लीन रहे। शिवालयों में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के लिए भक्तों का तांता दिन भर लगा रहा। भक्तों ने शिवलिंग पर आक-धतूरा बिल्वपत्र चढ़ाए और प्रसादी का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की।

जिले भर में सावन का अंतिम सोमवार श्रृद्धापूर्वक मनाया। इस दौरान शिवालयों पर दिन भर शिव-भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की आवाजाही अलसुबह से ही शुरू हो गई थी। शिव को रिझाने के लिए शिवभक्तों ने श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बिल पत्र, सूखा मेवा, दूध, अबीर, गुलाल चढ़ा कर पूजा-अर्चना की। वहीं जिले में अंतिम सावन सोमवार के अवसर पर कांवड़ यात्री भी निकाली गई। जगह-जगह कांवडिय़ों का जत्था देखने मिला। शिव के जयकारों के साथ पूरा जिला शिवमय हो गया।
बता दे कि कई श्रद्धालु पैदल नंगे पैर चलकर शिवालयों में पहुंचकर शिव की पूजा-अर्चना की। शहर के रपटाघाट स्थित बाहर ज्योर्तिलिंग शिव मंदिर, सिद्ध घाट, सहस्त्रधारा सहित आसपास क्षेत्र कई शिवमंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। इस दौरान शिवालयों में दिन में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी चलता रहा। मंदिर में सुबह से ही भक्तों आना शुरू हो गया। शाम को भी कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

श्रावण मास का यह महीना परंपराओं के मुताबिक पुण्य माह माना जाता है। जिससे विशेष रूप से धार्मिक आयोजन हो रहे है। खासकर महिलाओ द्वारा श्रावण मास के हर सोमवार पर व्रत धारण किया जा रहा है। शिवजी का पूजन पूरे माह भर चलता है। श्रद्घालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए मंदिरों, शिवालयों में विशेष इंतजाम किए गए। जगह जगह भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया गया। सावन सोमवार के अवसर पर शाम को रेवातट पर होने वाली महाआरती में शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्घालु शामिल हुए। भोलेनाथ के साथ पतित पावनी नर्मदा का पूजन अर्चन किया। महाआरती के लिए समिति ने विशेष इंतजाम किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.