A description of my image rashtriya news चोरी की दो मोटर सायकल सहित दो चोरो को मंडला कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

चोरी की दो मोटर सायकल सहित दो चोरो को मंडला कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*




*चोरी की दो मोटर सायकल सहित दो चोरो को मंडला कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*  


एसडीओ(पी) मंडला के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मंडला के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 मोटर सायकल चोर 02 मोटर सायकल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।






मंडला - दिनांक 29.08.24 को थाना कोतवाली मंडला में प्रार्थी फैय्यास खान ने रिपोर्ट किया कि उसकी मोटरसाइकिल जो यमाहा कंपनी की है जिसका नंबर MP51MG3171 है लाल बहादूर शास्त्री वार्ड मडंला से किसी अज्ञात चोर द्वारा रात में चोरी करके ले गया है। उक्त रिपोर्ट से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 519/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कर पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।  प्रकऱण के अनुसंधान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.08.24 को आरोपी रोहित पिता स्व. सुरेंद्र ठाकुर उम्र 29 साल नि. चर्राटोला थाना बिछिया व भावेश पिता स्व. रामसेवक झारिया निवासी ग्राम देवरा जिला डिंडोरी से चोरी की यामाहा कंपनी की मो0सा0 MP51MG3171 एवं थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 522/2024 में चोरी गये एक अन्य टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल MP51MD1231 जो अक्षरधाम कालोनी से चोरी की थी को जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मडंला पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शफीक खान, उपनिरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर बामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, रामचंद्र, रमेश सिंगरौरे, मधुर, बृजेश का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.