ग्राम सोनुद व नावथा के बीच सड़क किनारे झाड़ियों की वजह से दुर्घटना का आदेशा
बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनुद व नावथा के बीच आने वाले बास नाले व मेन सड़क पर झाड़ियां उग गई है। जिससे वाहन चालक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आमने सामने से आने वाले वाहन भी नजर नहीं आते हैं।ऐसे में हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। दिन में करीबन 300 से अधिक छोटे बड़े वाहनो का आवगमन है। रात में करीबन 12 बजे तक लोगो का आना जाना रहता है। ऐसे में झाड़ी झुंडियो से जंगली जानवरो का भी खतरा बना रहता है।ग्रामीणों का कहना है।कि ज़िम्मेदार सरपंच सचिव को इस और ध्यान देना चाहिए व तत्काल ही मजदूर लगाकर सड़क किनारे साफ सफाई करवानी चाहिए।
नीलेश तायडे की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं