रजा कला वीथिका और रपटा घाट में हुई चित्रकारीझंकार भवन में आयोजित की गयी शायरी, कविता और कथक नृत्य
मंडला . मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रजा की स्मृति में रजा फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा चार दिवसीय रजा स्मृति 2024 का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, मृदु किशोर इंडस्ट्रीज की मेनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मृदुला काल्पीवार, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा एवं कलाप्रेमी राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। 20 से 23 जुलाई तक आयोजित कार्यक्रम जिला न्यायालय के सामने स्थित रजा कला वीथिका के साथ रपटा घाट और झंकार भवन में भी किया गया । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद उन्होंने रजा कला वीथिका में प्रदर्शित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस दौरान रजा स्मृति 2024 के संयोजक व वरिष्ठ चित्रकार अखिलेश ने अतिथियों को प्रदर्शित चित्रों के बारे में जानकारी दी। रजा कला वीथिका के बाद अतिथियों ने रपटा घाट में आयोजित चित्रकला कार्यशाला में नर्मदा तट पर चित्रकारी कर रहे मेहमान कलाकार जनी भोसले, प्रीति मान, रिव्या बकुत्रा, पूर्वी शुक्ल, अनूप श्रीवास्तव, रानी मालवतकर, दीपक कुमार श्याम, आत्माराम श्याम, हरिओम पाटीदार और प्रभात जोशी से मुलाक़ात कर उनके कार्यों को देखा और समझा।
रजा कला वीथिका में चित्रकला कार्यशाला, माटी पर रंग और छाते पर रंग कार्यक्रम में पहुंचकर कला प्रेमी चित्रकारी करते दिखाई दिए । कला प्रेमी ड्राइंग शीट, कैनवस, गमले, छातों पर चित्रकारी करते नजर आ रहे थे । इस कार्यशाला में आशीष कछवाहा, प्रवीण सैय्याम और अशोक सोनवानी लोगों को कला की बारीकी से अवगत करा रहे थे । माटी पर रंग के तहत भीखम प्रजापति मिटटी चाक से मिटटी की चीज़े बनाना सिखा रहे है। यह कार्यशाला 20 जुलाई से 22 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चली
रजा स्मृति 2024 की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन झंकार भवन में किया गया । रज़ा स्मृति के दूसरे दिन रविवार की शाम 6 बजे हिंदी उर्दू कविता पाठ किया गया । इसमें वाज़दा खान, पूनम अरोड़ा, चराग शर्मा, शाहबाज रिज्वी अपने कलाम और कविता प्रस्तुत किया । इसके बाद स्थानीय कथक नृत्यांगना रानू चंद्रावल द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी । रजा फाउंडेशन के सदस्य सचिव संजीव चौबे ने सभी कला प्रेमियों से रजा स्मृति के विभिन्न आयोजनों में शामिल होने पर धन्यवाद प्रेषित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं