A description of my image rashtriya news गुरू पूर्णिमा में सेवानिवृत्त शिक्षक का किया सम्मानगुरूकुल व्यवस्था और गुरू पूर्णिमा पर की विस्तार से चर्चा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गुरू पूर्णिमा में सेवानिवृत्त शिक्षक का किया सम्मानगुरूकुल व्यवस्था और गुरू पूर्णिमा पर की विस्तार से चर्चा

गुरू पूर्णिमा में सेवानिवृत्त शिक्षक का किया सम्मान
गुरूकुल व्यवस्था और गुरू पूर्णिमा पर की विस्तार से चर्चा

मंडला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन एवं वंदना से किया गया। इसके बाद आमंत्रित अथिति शालिग्राम शुक्ला सेवानिवृत शिक्षक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक रोहिणी प्रसाद शुक्ला, सतीश पटेल सेवानिवृत शिक्षक एवं बीडी झारिया सेवानिवृत शिक्षक का सम्मान संस्था प्राचार्य एके पटेल एवं शिक्षक डीपी झरिया, एचएस पटेल द्वारा तिलक लगाकर पुष्पहार एवं श्रीफल से किया।

आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान करते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व पर अपने विचार रखे गए। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आशीर्वचन के रूप में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बच्चों को अनुशासन में रहकर गुरु की बातों को शिरोधार्य करते हुए नियमित विद्यालय आकार शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। उद्बोधन में प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था एवं गुरु पूर्णिमा मनाने के संदर्भ पर भी विस्तार से चर्चाएं की गई।

प्राचार्य श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनोज पटेल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.