A description of my image rashtriya news भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा विगनर्स कोर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा विगनर्स कोर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा विगनर्स कोर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन 

मंडला - भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ मंडला द्वारा विगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें जिले के हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी /एकलव्य/सी एम राइस के युवा शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया सहायक आयुक्त पदेन जिला कमिश्नर स्काउट डिप्टी कलेक्टर एल एस जगेत के निर्देशन में शिक्षकों का प्रशिक्षण भारत ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें जिला सचिव स्काउट एवं गाइड दिनेश दुबे ए एल टी,महेश सरोते डी ओ सी स्काउट,लोक सिंह पदम सह सचिव, रजनी सिलेकर डी टी सी गाइड प्रीति मसराम डी ओ सी गाइड पंजीयन प्रभारी सोन सिंह धुर्वे ब्लॉक अध्यक्ष मंडला डॉ रवि हरदहा, सहायक अध्यक्ष मंडला डॉ कमलेश हरदहा ,समीर खान, रितु चंद्रौल , अरूण सिसोदिया, प्राचार्य शैलेश पटेल मैनेजर फादर सी व्ही डोमनिक्, कमलेश रजक ,अपेक्षा मिश्रा भारत ज्योति, कल्पना नागेश्वर प्राचार्य हाईस्कूल रामनगर आदि ने प्रशिक्षण में सहयोग किया , विभिन्न विद्यालयों के लगभग 71 शिक्षकों ने विगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण लिया जिसमें सभी ने बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपनी-अपनी सहमति प्रदान की आगामी माह में स्काउट गाइड का बेसिक प्रशिक्षण जिला मंडला में ही आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना के साथ शुरू किया गया एवं प्रशिक्षण का समापन सभी शिक्षकों ने राष्ट्रगान से किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.