जमीन के टुकड़े के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
जमीन के टुकड़े के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया
मंडला। जमीनी विवाद के चलते जिले में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पैतृक जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. मामला जिले के भोंगद्वार ग्राम पंचायत का है. जहां भगत सिंह उइके (45) रात में जैसै ही घर से बाहर कहीं जाने के लिए निकला वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे चचेरे भाई ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. भगत सिंह चीखनें-चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी बेटी भागते हुए बाहर आई तब तक हत्यारा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. परिजन भगत को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर बम्हनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को बम्हनी सामुदाायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आई जहां मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं