A description of my image rashtriya news भारी वर्षा के चलते कॉलेज की परीक्षा कि गयी स्थगित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भारी वर्षा के चलते कॉलेज की परीक्षा कि गयी स्थगित

नैनपुर- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के सत्र 2023 24 की परीक्षा - प्रारंभ है, जिसमें स्नातक स्तर की बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष (नवीन शिक्षा पद्धति) और बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष (ओल्ड कोर्स) के समस्त विद्यार्थी की परीक्षा संचालित है।

जो 29 से 31 जुलाई को आयोजित होने वाली थी। जिसे वर्तमान में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा स्थागित कर दिया गया है। अपको बता दें कि यह आदेश पत्र द्वारा दिया गया है, जो की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयो में लागू होगा। विश्वविद्यालय के पत्र में उल्लेख है कि परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान समय में हो रही है, अत्याधिक वर्षा, परीक्षा केन्द्रों में विद्युत व्यवधान एवं छात्र- छात्राओं के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने हेतु नहीं पहुंच पाने को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा स्थागीत की गई है। संशोधित समय सारिणी पृथक से घोषित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.