A description of my image rashtriya news धड़ल्ले से चल रहा सटोरियों का कारोबार....आखिर सट्टे पर कब होगी कार्यवाही........ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

धड़ल्ले से चल रहा सटोरियों का कारोबार....आखिर सट्टे पर कब होगी कार्यवाही........

धड़ल्ले से चल रहा सटोरियों का कारोबार....
आखिर सट्टे पर कब होगी कार्यवाही........
 *पान दुकानों की आड़ में जोरो से चल रहा सट्टा पट्टी का खेल*
मंडला - नगर पालिका क्षेत्र में *रेड क्रॉस* के पास सट्टे का कारोबार खूब जमकर परवान चढ रहा है। जिसके चलते सट्टा खिलाने वालों और सट्टा खेलने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अनदेखी से शहर में युवा पीढ़ी भी सट्टा बाजार में दिखाएं जाने वाले रंगीन सपनों के जाल में फंसते जा रहे। नतीजा यह होता है कि सट्टे के परिणाम को जानकर भी इस गलत लत में बड़े दलालो के जाल में फस जाते है, जिसके कारण कई घर परिवार बनने से पहले बिगड़ जाते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बैठे मे सट्टे के बड़े दलाल
क्षेत्र में अपनी नींव जमाकर लंबे समय से सट्टा बाजार में अपना जाल फैलाते जा रहे हैं। खासकर रेडक्रॉस चौराहा के पास खुलेआम सट्टे के काउंटर संचालित है एवं कुछ लोगों के द्वारा रेड क्रॉस के पास घूम-घूम कर सट्टा पट्टी लिखी जाती है *जिला पंचायत के पास मेन रोड* पर धड़ल्ले से काउंटर खोलकर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है पड़ाव मे एसबीआई बैंक के पास सट्टे का काउंटर खोला गया है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.