संस्कार भारती ब्रम्हपुर इकाई का गठन"
संस्कार भारती जिला इकाई ब्रह्मपुर की वार्षिक साधारण सभा नादब्रह्म संगीत कक्ष में संपन्न हुई, प्रांत प्रतिनिधि श्री विजय जी सोनी की अध्यक्षता में एवं श्री गजानन जी वारुडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर दीप प्रज्वलित कर किया गया किया। वहीं संस्था की परंपरा अनुसार ध्येय गीत कृणाल मालवीय के द्वारा गाया गया। कार्यक्रम में पुष्प माला द्वारा अतिथियों का स्वागत कर विनोद जंजालकर ने विगत वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत कर जिले की नई इकाई का अनुमोदन किया, तत्पश्चात श्री विजय जी सोनी ने अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के विषय में सभी को अवगत कराया, त्याग तपस्या और समर्पण ही किसी संस्था के लिए आवश्यक होता है।पश्चात नविन इकाई की घोषणा की, जिसमें अध्यक्ष:- ऋषि मूलतकर एवं महामंत्री पंडित अवधेश पांडे एवं मातृशक्ति प्रमुख जयश्री जाधव संगठन में कोषाध्यक्ष गोपाल जी बोरसे कार्यालय मंत्री आनंद पत्की नाट्य विधा प्रमुख:- अनुराग जी मालवीय ,विशाल महाजन, शैलेंद्र मालवीय और संस्कार भारती के सभी साधक-जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपादित होकर संस्कार भारती की नवीन जिला इकाई का गठन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं