A description of my image rashtriya news महिला बाल विकास विभाग द्वारा शासन के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

महिला बाल विकास विभाग द्वारा शासन के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां

बुरहानपुर//अधिकारियों की मिलीभगत के चलते महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी सहायिका पद के पर फर्जी दस्तावेज लगाकर की जा रही है नियुक्ति

 तहसील कार्यालय खकनार से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शेखापुर में आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतु 
28.2. 2023 को नियुक्ति निकली थी जिसमें रीना नगिन पहलवान द्वारा बीपीएल क्रमांक 06 (25623783)लगा कर आवेदन परस्तुत किया गया था किंतु उसमें उसका नाम ही नहीं है सूचना के अधिकार के तहत पता चला है कि रीना नागिन का बीपीएल क्रमांक 06(25623783) में से 8.9.2022 को उसका नाम पंचायत द्वारा पृथक किया गया था शासन का नियुक्ति पत्र क्रमांक 1489 भोपाल दिनक 15/05/2017 और, पत्र क्रमांक1316 दिनाक 31/08/2017

(1) पत्र क्रमांक 1489 नियम यह कहता हे की बीपीएल के 10 अंक उसके मिलते है जिसका नाम विगप्ति जारी होने के पूर्व से समग्र ID में नाम होना चाहिए ( जो कि रीना नगिन पहलवान का नाम भी है)
 
(2) पत्र क्रमांक 1316 नियम यह कहता है कि दावा आपत्ति के समय नवीन दस्तावेज लेना उचित नही है आवेदन प्रस्तुत करते समय जो दस्तावेज प्रस्तुत किए है उसे ही मान्य किए 

 रीना नागिन पहलवान जनपत पंचायत खकनार के जारी पत्र क्रमांक 18 दीनाक 01/01/2024 के BPL सूची मे नाम नही है दर्शाया गया है 
 
शिकायतकर्ता द्रुरा बताया की मेरे द्वारा महीला एवम बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बुरहानपुर को भी 05/06/2024 लिखित शिकायत की थी
 और मेरी ड्रूरा सीएम हेल्पलाइन नंबर (27421909) पर शिकायत भी की है पर कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है अधिकारियों की मिली भगत के चलते आज दिनाक तक विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.