A description of my image rashtriya news 3 नए कानून को लेकर थाना नैनपुर पुलिस द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

3 नए कानून को लेकर थाना नैनपुर पुलिस द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नैनपुर। भारत सरकार द्वारा लागू किए गए 3 नए कानून का आज से परिपालन शुरू किया जा रहा है। 3 नए कानून को लेकर कानून की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के शासन के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार प्रदेश भर में 3 नए कानून के बारे में आम जन को जानकारी देने हेतु जागरुकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश जारी किए गए। जिसके परिपालन में मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर नैनपुर एसडीओपी सुबी नेहा पच्चीसिया एवं नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा की मौजूदगी में नैनपुर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी एवं नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया की गरिमा में उपस्थिति में मां सरस्वती देवी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर उपनिरीक्षक निधि नेमा के द्वारा बताया गया कि भारतीय न्याय संहिता कानून अब आईपीसी की जगह ले लेगा, अब देश में तीन बड़े बदलाव के साथ नए आपराधिक कानून प्रभाव शील हो जायेंगे। भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, जिसे 1 जुलाई 2024 से लागू किया जा रहा है। नए कानून में धारा 375 और 376 की जगह बलात्कार की धारा 64 होगी सामूहिक बलात्कार की धारा 70 होगी हत्या के लिए धारा 302 की जगह 103 होगी। भारतीय न्याय संहिता में 21 नए अपराधों को जोड़ा गया है जिसमें एक नया अपराध माँबलिचिंग है। मॉबलिचिंग पर भी सख्त कानून बनाया गया है। 41 अपराधों में सजा को बढ़ाया गया है तथा 82 अपराधों में जुर्माना बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि भारतीय दंड विधान में 511 धाराएं थी अब भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं लागू की गई है। इस दौरान उप निरीक्षक निधि नेमा के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए कानून के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई साथ ही उन्होंने बताया कि अब महिला संबंधी अपराधों के बारे में नए कानून में किए गए बदलाव को सरलता एवं सहजता से समझाया।पुलिस से डरे नहीं बल्कि पुलिस का सहयोग करें: एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया नैनपुर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया के द्वारा बताया गया कि नए कानून में महिलाओं के खिलाफ अपराध से पीड़ितों को 90 दिन के भीतर अपने मामलों पर नियमित अपडेट प्राप्त करने का अधिकार होगा, सभी अस्पतालों को महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध के मामले में मुफ्त इलाज करना जरूरी होगा। आरोपी और पीड़ित दोनों को 14 दिन के भीतर फिर पुलिस रिपोर्ट चर्चित बयान एक बालिया बयान और अन्य दस्तावेजों की कॉपी प्राप्त करने का अधिकार है। नए कानून के मुताबिक आपराधिक मामलों में सुनवाई समाप्त होने के 45 दिन के भीतर फैसला आएगा, पहले सुनवाई के 60 दिन के भीतर आरोप तय किए जाएंगे। सभी राज्य सरकारों को गवाहों की सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए गवाह सुरक्षा योजना लागू करना होगा बलात्कार पीड़ित के बयान महिला पुलिस अधिकारी की ओर से पीड़िता के अभिभावक या रिश्तेदार की मौजूदगी में दर्ज किए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर पूरी होनी चाहिए कानून में महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध पर एक नया अध्याय जोड़ा गया है, इसमें बच्चों को खरीदना या बेचना एक जघन्य अपराध की श्रेणी में रखा गया है, इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। महिलाओं को खिलाफ कुछ अपराधों के लिए जब भी संभव हो पीड़ित के बयान महिला मजिस्ट्रेट की ओर से दर्ज किए जाने का प्रावधान है। नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार के लिए मौत की सजा, आजीवन कारावास की सजा हो सकती का प्रावधान है। नए कानून में अब उन मामलों के लिए सजा का प्रावधान शामिल है जिसके तहत महिलाओं को शादी का झूठा वादा करके या गुमराह करके छोड़ दिया जाता है। नए कानून के तहत अब इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यम से घटनाओं की रिपोर्ट की जा सकेगी, लिहाजा पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत समाप्त हो सकेगी, साथ ही किसी भी व्यक्ति को अपने अधिकार क्षेत्र वाले थाने के बजाय अपनी एफआईआर अन्य किसी भी थाना क्षेत्र में दर्ज कराने की सुविधा होगी। अब गंभीर अपराधों के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों का घटना स्तर पर जाना और साक्ष्य एकत्र करना अनिवार्य होगा लिंग की परिभाषा में ट्रांसजेंडर लोग भी शामिल होंगे जो समानता को बढ़ावा देगा, इस तरह से नए कानून की नई व्यवस्था एक जुलाई 2024 से प्रभाव सील होगी। कार्यक्रम में नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण पंजवानी एवं वार्ड पार्षद नैनपुर एसडीओपी नैनपुर थाना प्रभारी पिंडरई चौकी प्रभारी के साथ नैनपुर पुलिस का स्टाफ तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ, शासकीय स्रातक महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं नगर के गणमान्य नागरिक, नगर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभिन्न ग्रामों के सरपंच एवं सचिव, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के मौके पर नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा सभी लोगों का आभार प्रकट किया एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.