दूधिया दरियापुर सड़क मार्ग पर मामा भांजे की पहाड़ी के पास आमने सामने बाइक दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत।
दूधिया दरियापुर सड़क मार्ग पर मामा भांजे की पहाड़ी के पास आमने सामने बाइक दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर मौत।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत नावरा चौकी अंतर्गत दूधिया दरियापुर सड़क मार्ग पर आज शाम शुक्रवार शाम 5 बजे मृतक राहुल पिता राजू दांडेकर उम्र 18 साल निवासी ग्राम बसाली अपने रिश्तेदार को अमुल्ला छोड़कर वापस अपने गांव बसाली जा रहा था, इसी दौरान अचानक दूधिया दरियापुर सड़क मार्ग के मामा भांजे की पहाड़ी के पास बाइक चालक दीपक पिता दादू मावस्कर ने सामने टक्कर मार दी, जिसके चलते सड़क के नीचे गिरकर युवक का सर पत्थर से टकरा गया, और युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना लगने पर नावरा चौकी प्रभारी मनीष पटेल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर,शव को पोस्टमार्टम के नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं