भेसवाही कांड मे पुलिस ने 3 व्यक्तियों को पकड़ा
नैनपुर -- भेसवाही गौ घटना क्रम में नैनपुर पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा है मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में धर पकड़ चालू थी एडिशनल पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया की 3 आरोपी को पकड़ लिया गया है और की तलाश की जा रही है।।।एसडीओपी अनुभाग अधिकारी पुलिस सुश्री नेहा जी और थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा की टीम उच्च अधिकारी के निर्देश में फरार चल रहे और अन्य आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं