नेपा थाने में शांति समिति की बैठक हुई।आगामी ईदुज्जुहा पर्व को लेकर एसडीओपी,नगर पालिका टीम और जनप्रतिनिधियों ने बातचीत की,
नेपा थाने में शांति समिति की बैठक हुई।
आगामी ईदुज्जुहा पर्व को लेकर एसडीओपी,नगर पालिका टीम और जनप्रतिनिधियों ने बातचीत की,ईदुज्जुहा पर्व को लेकर नेपानगर में थाना परिसर में गुरुवार शाम एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान शांति समिति सदस्य, गणमान्य जन मौजूद रहे।
नेपा थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया बैठक में बताया गया कि त्योहार में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। कुर्बानी खुले स्थानों पर न करें। कुर्बानी के बाद नगर पालिका द्वारा वेस्टेज मटेरियल के लिए कचरा वाहन दोपहर, शाम के समय भ्रमण करे ताकि गंदगी न हो। सभी को शांतिपूर्ण सद्भावनापूर्वक त्योहार मनाने की समझाइश दी गई।
बैठक में नगर पालिका की ओर से नरेंद्र सिंह तंवर, बड़ी मस्जिद व एमजी नगर के सदर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं