खुशी के पल" संस्था ने गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए की पानी की व्यवस्था
बुरहानपुर जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए "खुशी के पल" संस्था ने पीने के पानी की व्यवस्था अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं एवं आमजन के लिए की है संस्था की संयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि हमारे जिले में सबसे ज्यादा तापमान है और इस भीषण गर्मी से बचने के लिए सभी अलग-अलग उपाय कर रहे हैं पर उनमें से एक हमें पानी भी अधिक पीना चाहिए ताकि शरीर में इसकी मात्रा बराबर रहे इसी को देखते हुए संस्था ने अन्नपूर्णा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और आमजन के लिए पानी की व्यवस्था की है कार्यक्रम में अन्नपूर्णा मंदिर से जुड़ी संस्था सदस्य श्रीमती पिंकी मित्तल, अर्चना तिवारी, सविता शर्मा ,निर्मला खेले एवं "खुशी के पल" संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा, रेखा तिवारी,मीनू मालानी, मीनाक्षी शर्मा, हरप्रीत कीर आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं