बिना भेदभाव हो सर्वे,मील उचित मुआवजा...रघुवंशी
बुरहानपुर।गत दिवस आंधी तूफान से जिले के कई गांवों में किसानों की फसल उजड़ गई साथ ही जिले में करोड़ो की फसल बर्बाद हो गई,इस भयंकर आपदा पर कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी जी ने आंधी एवम तूफान से हुई फसलों को हुई नुकसान का जायजा लेकर किसानों को ढांढस बांधा और अधिकारियों एव जिला प्रशासन से मांग की है की पिछले साल हुवे नुकसान में सर्वे में जिस प्रकार धांधली की गई थी एवं भेदभाव किया गया था वैसी न हो और किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा मिले,।श्री रघुवंशी ने कहा कि मुआवजा खाद,बीज के बड़े दाम एवं बढ़ती मजदूरी के अनुपात में बढ़ाई जाए,आपने कहा आज हमारे जिले के किसानों की स्थिति के लिए पूर्ण रूप से जिले के भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि ही है,जिनकी निष्क्रियता से आज तक यहां फसल बीमा लागू नही हो पाया,उन्हें केवल शासन को चिट्ठिया लिखने और मांग करने में ही मजा आता है,किसानों की तकलीफ से कोई लेना देना नही।*
*श्री रघुवंशी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पड़ोस के राज्य महाराष्ट्र में फसल बीमा लागू हो सकता है तो म.प्र. में क्यों नही.?*महाराष्ट्र सरकार ने गत दिनों मात्र गर्मी की लपट में आने पर फसलों को मुआवजा दिया तो यहां क्यों नही दिया जाता।इन जनप्रतिनिधियों की यही गैरजिम्मेदाराना रवैया इन्हें भारी पड़ेगा। श्री रघुवंशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सर्वे में किसी प्रकार की धांधली या भेदभाव हुआ तो वे किसानों के साथ आंदोलन करेंगे।
इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष किशोर महाजन, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश महाजन,पार्षद कैलाश असेरकर, उपस्थित रहे।*
कोई टिप्पणी नहीं