rashtriya news सिख एंड स्काउटलेंड संस्था ने कराई 200 लोगों को पंजाब अमृतसर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा से लेकर आनंदपुर साहिब सहित दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश के सभी गुरुद्वारों के दर्शन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सिख एंड स्काउटलेंड संस्था ने कराई 200 लोगों को पंजाब अमृतसर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा से लेकर आनंदपुर साहिब सहित दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश के सभी गुरुद्वारों के दर्शन

सिख एंड स्काउटलेंड संस्था ने कराई 200 लोगों को पंजाब अमृतसर स्वर्ण मंदिर गुरुद्वारा से लेकर आनंदपुर साहिब सहित दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश के सभी गुरुद्वारों के दर्शन एवं 36 लोगों को अमृतपान किया ।‌‌बुरहानपुर जिले के पचौरी ,खकनार ,पांगरी काखेड़ा के सिकलीगर सिख परिवार के बुजुर्ग बच्चों महिला 100 स्टूडेंट सहित 200 लोगों का जत्था सीख एड एस्कॉर्टलैंड की संस्था के मुख्य सेवादार भाई तरनदीपसिंह एवम उनकी पत्नी रविंदरकौर के सहयोग से 17/4/2024 को खकनार से पंजाब के लिऐ रवाना हूवी सबसे पहले अमृतसर के श्री हरमिंदर साहिब गोल्डन टेंपल श्री दरबार साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कराए एवम अमृतसर के सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारा के दर्शन कराएं उसके बाद पंजाब के तख्त साहिब श्री आनंदपुर साहिब के सभी गुरुद्वारों के दर्शन कराएं एवं हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली के सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कराए साथ-साथ सिकलीगर के बच्चों को नई जनरेशनमें मे लाने के लिए विरासत ई खालसा जिसे हम अठवा अजूबा भी कहते हैं वह भी दिखाया गया यह यात्रा करीब 14 दिन की यात्रा थी 30 तारीख को दिल्ली से बुरहानपुर के लिए रवाना हुईजब यात्रा 1 तारीख को यात्रा कखनार गुरुद्वारा पहुंची तो खकनार की संगत एवं श्री सुनील श्रीवास्तव सर सबने मिलकर गुरुद्वारे में पुष्प बरसाकर सम्मान किया गयाउसके पश्चात खकनार गुरुद्वारा कि कमेटी के प्रधान श्री रेवल सिंह जुनेजा ने अपने ग्रह निवास मे सभी संगत को अपने साथ लेजाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं सभी को सरोपा देकर सम्मान किया एवं उनके गृह निवास में लंगर छकवाकर सभी को बधाईया दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.