मालविका ने नागरिकों से किया 13 मई के बाद घूमने जाने का विनम्र निवेदन
बुरहानपुर//मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार डी एम भव्या मित्तल एवं सी ई ओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल अधिकारी सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में स्वीप के तहत् निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वंयसेवी के रूप में मनोवैज्ञानिक, पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यटन प्रबंधन प्रशिक्षक मालविका डांगीवाला ने शनिवार सुबह मरीचिका गार्डन में योग ग्रुप के सदयों को शपथ दिलाई और उनसे विशेष अनुरोध किया कि 13 मई को वोट देने के पश्चात् ही घूमने जाएं। ग्रुप के सदस्यों ने शपथ ली व मतदान के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। उन्हीं के एक सदस्य दिलीप आटवानी ने मतदान पर बातचीत में बताया कि वे 13 मई को शहर से बाहर घूमने जा रहे थे किन्तु अब वे मतदान के पश्चात् ही जाएंगे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं