rashtriya news ईद मिलन समारोह अवसर पर उपस्थित मतदाताओ को ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने शपथ दिलाकर इस अभियान में सहयोग की अपील की l - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ईद मिलन समारोह अवसर पर उपस्थित मतदाताओ को ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने शपथ दिलाकर इस अभियान में सहयोग की अपील की l

बुरहानपुर नि.प्र- मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में एवं सी ई ओ जिला पंचायत व् स्वीप नोडल अधिकारी सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने बताया की जायंट्स फेडरेशन ऑफिसर डॉ फौजिया सोडावाला द्वारा बोहरा सम्प्रदाय के ईद के दिन ईद मिलन समारोह का आयोजन अपने निवास स्थान पर किया l मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने इस अवसर पर उपस्थित सदस्य जो की मतदाता भी है उनसे कहा की यहा उपस्थित एक एक जायंट्स व् जनजाग्रति संस्था का जो सम्मानीय सदस्य है वह एक भारतीय नागरिक होने के साथ साथ उसका कर्तव्य है की इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर सहभागी बनकर मतदाताओ को जागरूक करने के अभियान में महती भूमिका का निर्वहन कर शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग प्रदान करे l 
                     क्योकि यह हम सबका सवैधानिक मुलभुत अधिकार व् कर्तव्य है की हम स्वयं तो वोट करे ही और जन जन तक यह बात पहुचाये की 13 मई सोमवार 2024 सूरज की पहली किरण के साथ में अपने निकटतम मतदान क्रेंदो पर जाकर मतदान अवश्य करे l डॉ फौजिया सोडावाला ने ईद मिलन समारोह आयोजित कर सांप्रदायिक एकता की मिसाल कायम की l डॉ फौजिया सोडावाला ने कहा की हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है की एक भारतीय नागरिक होने के नाते हम इस देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के त्यौहार को मतदान देकर शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग प्रदान करे l इस अवसर पर समाज सेवी जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी ,जायंट्स व् जनजाग्रति संस्था के सम्मानीय सदस्य कैलाश अग्रवाल , अरुण जोशी , सुमेरा अली ,डॉ. अशोक गुप्ता , विवेक हकीम , विनय सूर्यवंशी एवं जायंट्स यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन विशेष रूप से उपस्थित थे l
उपरोक्त जानकारी डॉ फौजिया सोडावाला ने दी l 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.