rashtriya news लोकसभा आम निर्वाचन-2024जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लोकसभा आम निर्वाचन-2024जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बुरहानपुर//- लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को समस्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने बारी-बारी से नोडल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। उन्होंने पोस्टल बैलेट, सिलिंग, कम्युनिकेशन, कमीशनिंग, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति, मतदान दलों, माइक्रों आब्जर्वर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का प्रशिक्षण निर्धारित तिथि अनुसार करवाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित तिथि पर स्वास्थ्य टीम मौजूद रहें।
मतदान दलों को दी जाने वाली निर्वाचन सामग्री तैयार कर ली जावें। गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक मेडिकल किट भी रखें। मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएँ रहें यह सुनिश्चित कर लिया जायें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्धारित कैलेण्डर अनुसार निरतंर गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जाये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़ सहित समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.