rashtriya news जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक

बुरहानपुर पुलिस,आगामी चुनाव के दृष्टिगत जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक। जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में आगामी लोकसभा निर्वाचन को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समन्वय बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश व एडीएम श्री शंकर लाल सिंघाड़े द्वारा बैठक ली गई। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में पुलिस द्वारा की जाने वाली धारा 107,116(3) सीआरपीसी की कार्यवाही के प्रकरण कानून व्यवस्था की दृष्टि से तहसीलदार कार्यालय में तथा 110 सीआरपीसी के प्रकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने हेतु आदेश कलेक्टर कार्यालय से जारी किया गया है। समन्वय बैठक में एडीएम श्री सिंघाड़े द्वारा अधिकारियों को बाऊंड ओवर की कार्यवाही की जानकारी अपडेट रखने, थाना प्रभारियों एवं तहसीलदार को आपसी समन्वय करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कनेश ने थाना प्रभारियों को बाउंड ओवर के प्रकरण की जानकारी हर दिन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। बाउंड ओवर की कार्यवाही अप्रैल महीने में ही पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एडीएम श्री वीर सिंह चौहान, एडीएम श्री शंकर लाल सिंघाड़े, एसडीएम बुरहानपुर सुश्री पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, सीएसपी श्री गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, सभी थानों के थाना प्रभारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.