rashtriya news कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित

बुरहानपुर//सभी विभाग प्रमुख प्राप्त शिकायतों का निराकरण करें, सक्रियता के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य किया जाये यह निर्देश कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने बारी-बारी से प्रत्येक विभाग के समय-सीमा पत्रकों की गहनता से समीक्षा भी की। नल जल कर वसूली एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। लेख है कि, आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित रही।
बैठक में ई-केवासयी प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देशित करते हुए कहा कि, जिन क्षेत्रों में समस्या आ रही है, उसका निराकरण किया जाये। कार्य-दायित्व सौंपते हुए ऑपरेटरों की संख्या बढ़ायें एवं समन्वयता के साथ कार्य करें। अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्य की मॉनिटरिंग करें। कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की जायंे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.