खंडवा लोकसभा प्रत्याशी श्री नरेंद्र पटेल जी के चुनाव प्रचार हेतु ब्लाक झिरनिया में कार्यकर्ता समेलन रखा गया
खंडवा लोकसभा प्रत्याशी श्री नरेंद्र पटेल जी के चुनाव प्रचार हेतु ब्लाक झिरनिया में कार्यकर्ता समेलन रखा गया जिसमे क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ व समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से अपील की अपने अपने बूथों पर लोकसभा प्रत्याशी श्री नरेंद्र पटेल जी को प्रचंड बहुत विजय बनाए साथ ही पूर्व कृषि मंत्री एव विधायक श्री सचिन यादव जी, श्रीमती आरती पटेल जी, ब्लाक अध्यक्ष झिरनिया श्रवण नायक जी, ब्लाक अध्यक्ष आभापुरी श्री मुकेश घट्टे, जिला पंचायत सदस्य निर्मल लोहारे जी, जिला महामंत्री बसंत अग्रवाल, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बलवीरसिंह भाटिया, जनपद सदस्य भागचंद भाई, जनपद सदस्य बाबू भाई ओहरे, जनपद सदस्य बाबू भाई नहलदारी, जनपद सदस्य थाबु भाई घोड़ी खुर्द, मंडलम अध्यक्ष सोरन भाई, मंडलम अध्यक्ष सीताराम भाई, सरपंच हरदास भाई, सरपंच गंगाराम भाई, सरपंच निमखेड़ा,पूर्व सरपंच विजेंद्रसिंह सिसोदिया जी,पूर्व सरपंच अकलसिंह भाई, पूर्व सरपंच सुखलाल भाई, पूर्व सरपंच कपरसिंह भाई, सरपंच प्रतिनिधि राजू डुडवे, युवा नेता मगन जादव,पूर्व सरपंच रमेश भाई, यूथ कंगेश अध्यक्ष प्रवीण तोमर, उप सरपंच गोतम नायक, मुख्तिया कुरैशी, योगेश करझरे, कालु नेता, नारायण भाई नायक, जाकिर खान, अतुल अरोरा,गोकुल नायक, अनोखी नायक, भुवन सिंह पटेल,भुरू भाई तिनश्या, कड़वा भाई, दशम पटेल समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
झिरनिया से रमन भाटिया
9174742297
कोई टिप्पणी नहीं