rashtriya news राष्ट्रीय संस्था लीनेस क्लब 'उड़ान' बुरहानपुर ने गरीब बच्चों महिलाओ संग होली खेलकर केमिकल रहित रंगों का प्रयोग करने की अपील की - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राष्ट्रीय संस्था लीनेस क्लब 'उड़ान' बुरहानपुर ने गरीब बच्चों महिलाओ संग होली खेलकर केमिकल रहित रंगों का प्रयोग करने की अपील की

बुरहानपुर नि प्र आज लीनेस क्लब 'उड़ान' बुरहानपुर ने गरीब बच्चों एवं उनकी माताएं जो बर्तन एवं झाड़ू पोंछा मजदूरी करती है के साथ होली मनाई एवं बच्चों को कलर ,पिचकारी और चॉकलेट वितरण का कार्य किया क्लब फाउंडर और डिस्ट्रिक ट्रेजर रफत आसिफ खान ने बताया की होली सौहार्दपूर्ण मनाने का त्यौहार बिना गिले शिकवे के हम सब त्योहार को एकता के साथ मनाते रहे क्लब अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया बच्चों को जिनकी माताएं झाड़ू पोछा लगाकर एवं पिता मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं ऐसे गरीब बच्चों एवं उनकी माता के साथ होली खेलकर उन्हें गले लगाया एवं समस्त जनता से अपील की आप रसायन युक्त रंगों का प्रयोग ना करें क्लब सदस्य एकता शिवहरे ने बताया बच्चे भगवान का रूप होते हैं जिस प्रकार हमने चतुर्दशी पर भोलेनाथ को गुलाल लगाएं इस तरह बच्चों के साथ आज भोले बाबा के मंदिर में हम सभी ने मिलकर होली खेली कार्यक्रम का आभार संगीता चौधरी ने माना इस अवसर पर सीनियर सदस्य सरोज ठाकुर मीना गुप्ता रजनी गट्टानी मनोरमा शर्मा सुमेरा अली आदि सदस्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.