A description of my image rashtriya news दस हजार रूपए के इनामी फरार आरोपी सरताज को पकड़ने में खकनार पुलिस को मिली सफलता। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

दस हजार रूपए के इनामी फरार आरोपी सरताज को पकड़ने में खकनार पुलिस को मिली सफलता।

दस हजार रूपए के इनामी फरार आरोपी सरताज को पकड़ने में खकनार पुलिस को मिली सफलता।
बुरहानपुर ज़िले के सरताज पिता धरमसिह 28 ग्राम पाचोरी
अपराध क्रमांक 884/23
धारा 25 A आमस एक्ट
01 वर्ष से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा 10000 हजार रुपए इनाम रखा गया था, और आरोपी पर 05 अपराध पंजीबद्ध है,02 खकनार,01 छेगाव,02 पंजाब में मामला दर्ज था,पंजाब पोलिस को इसकी तलाश थी, पंजाब पुलिस को इसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी हैं, आरोपी को मुखबिर की सुचना पर पांगरी से गिरफतार कर न्यायलय में पेश किया ,जिसका जेल वारंट बनाकर खंडवा जेल भेज दीया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खकनार
विनय आर्य सर।Asi अमित हनोतिया,Asi तारक अली,Hc शादाब अली,Hc मुकेश पाटीदार,C विजेंद्र,C शुभम पटेल इन सभी की सहरानीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.