rashtriya news सांसद ज्ञानेश्वर दादा का प्रयास, मोदी की गारंटी, मिल के श्रमिकों को मिलेगा कोरोना काल का रूका वेतन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सांसद ज्ञानेश्वर दादा का प्रयास, मोदी की गारंटी, मिल के श्रमिकों को मिलेगा कोरोना काल का रूका वेतन

सांसद ज्ञानेश्वर दादा का प्रयास, मोदी की गारंटी, मिल के श्रमिकों को मिलेगा कोरोना काल का रूका वेतन
..... गत दिनों खंडवा सांसद मान.श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा ताप्ती मिल के सुचारू संचालन रुका वेतन आदि के विषयों में दिल्ली जाकर केंद्रीय कपड़ा मंत्री मान.श्री. पियूष जी गोयल से मिलकर चर्चा की थी, उसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मंडल की दिल्ली मे संपन्न बैठक में एन टी सी मिलो का कोरोना काल का मई 2020 से डिसेंबर 2021 तक रुका आधा वेतन देने का निर्णय लेकर आज मुंबई मे आयोजित श्रमिको के मेले में केंद्रीय मंत्री मान.श्री. पियूष जी गोयल द्वारा यह घोषणा , मुंबई में संपूर्ण NTC के श्रमिकों के दो दो प्रतिनिधियो को बुलाकर उनके बीच आज करने जा रहे है। इससे श्रमिको मे हर्ष व्याप्त हो गया है। सांसद दादा का वादा एवम श्री.मोदीजी की गारंटी मे अब मिलो के दिन बदल सकते है। दिल्ली मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था, कि लॉक डाउन के समय से बचा आधा वेतन पूरा दिया जावेंगा,अभी केवल 20 माह की राशि दी जा रही है। शेष बची राशि भी शीघ्र मजदूरों दी जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आधा वेतन पाकर श्रमिको को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। इस प्राप्त राशि से श्रमिको को राहत मिलेंगी। श्रमिको द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान.श्री.नरेंद्र जी मोदी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री मान.श्री.पियूष जी गोयल अब सांसद मान.श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद दिया। साथ ही श्रमिको ने आशा व्यक्त की इस मिल के उद्धार के लिए सभी प्रयास करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.