rashtriya news कलेक्टर सभागार में लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण आयोजित, लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण, - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कलेक्टर सभागार में लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण आयोजित, लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण,

कलेक्टर सभागार में लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण आयोजित, लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण,
चुनाव में लगने वाले पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों को नियम, कानून की दी गई जानकारी ।
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने वाली है। इसी के चलते प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। एक दिन पहले कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार की उपस्थिति में सभी सेक्टर अफसरों की बैठक ली थी तो वहीं गुरुवार को अपर कलेक्टर सीएल सिंगाड़े ने पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्हें नियम,कानूनों की जानकारी दी गई कि किस तरह हमें काम करना है।
अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाड़े ने पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों को धारा 171 ख रिश्वत संबंधी, धारा 171 च निर्वाचन में असर डालने, धारा 171 ज, धारा झ आदि की जानकारी दी। इसके सजा आदि का प्रावधान भी बताया गया। बैठक नेपानगर एसडीएम अजमेरसिंह गौड़, बुरहानपुर एडीएम पल्लवी पुराणिक सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद थे।
जिले में कुल मतदान केंद्र 652 हैं। नेपानगर विधानसभा में 306 मतदान केंद्र और बुरहानपुर विधानसभा में 346 मतदान केंद्र हैं।नेपानगर विधानसभा में 3 वल्नरेबल, 18 शेडो और 29 पिंक मतदान केंद्र हैं। वहीं बुरहानपुर विधानसभा में 1 वल्नरेबल, 7 शेडो और 100 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.