rashtriya news अंतरराष्ट्रीय जायंट्स सहेली ग्रुप ऑफ बुरहानपुर का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ । - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अंतरराष्ट्रीय जायंट्स सहेली ग्रुप ऑफ बुरहानपुर का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ ।

अंतरराष्ट्रीय जायंट्स सहेली ग्रुप ऑफ बुरहानपुर का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ 
बुरहानपुर निप्र आज अंतरराष्ट्रीय जायंट्स सहेली ग्रुप ऑफ बुरहानपुर का शपथ विधि समारोह ग्रैंड शिवम होटल में संपन्न हुआ जिसमें सर्व सम्मति से अंजू कटाक्वार को अध्यक्ष बनाया गया इस शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता जी एवं विशेष अतिथि नरेंद्र मंगल जी एवं जायंट्स ग्रुप की मंगला दुबेको आमंत्रित किया गया अध्यक्ष अंजू कटाक्वार ने बेल बजाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया काले मैडम ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का सम्मान शाल श्रीफल और मोतियों की माला से किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता जी ने अध्यक्ष अंजू कटाक्वार और बाकी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाई।
नरेंद्र मंगल जी ने कार्यकारिणी सदस्य को शपथ दिलवाई कार्य कारिणी सदस्य में सरोज ठाकुर (उपाध्यक्ष), माधवी सोनवाने (सचिव),प्रतिभा कापडे (कोषाध्यक्ष), इशरत सिद्दीकी सुरेखा पाटिल, ममता ठाकुर आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की एवं अपने कार्य के प्रति सजक रहने का आश्वासन दिया
शपथ की इस बेला में सभी सदस्यों सुनंदा गावंडे दुर्गा सुगंधी सुवर्णा ठाकुर आशिया मंसूरी शगुफ्ता कुसुम लता तिवारी ममता ठाकुर सुरेखा पाटिल अमिताअवासे उषा वर्मा मनीषा दोलतानी निखत अफरोज सुरेखा शिंदे आदि सदस्यों को शपथ दिलाई गई एवं शपथ विधि समारोह संपन्न किया कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर की महिला शक्ति का भी सम्मान हुआ जिसमें सर्वप्रथम लेखन एवं साहित्य में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुनंदा गावंडे , शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से अपनी सेवा देने वाली शिक्षिका ममता ठाकुर , एस्ट्रोलॉजी में सबसे कम उम्र की अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजिस्ट का खिताब अपने नाम करने वाली सिद्धि बरोले , रोटी बैंक संचालित अध्यक्ष रेखा शिंदे जिनकी सेवा लगभग डेढ़ सौ वृद्ध जनों को उनके घर तक ताजा खाना पहुंचाना वह भी निशुल्क ऐसी सेवा भाव रखने वाली रेखा शिंदे जी , प्रशासनिक पद से निवृत होकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मंगला दुबे सभी महिला शक्ति का सम्मान साल, श्रीफल एवं मोतियों की माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया उसके पश्चात मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता ने जायंट्स किट एवं बेच सभी सदस्यों को भेंट किये सम्मान की इस बेला में लिनेस क्लब अध्यक्ष लेखिका प्रेमलता सांकले, अपने विशेष संचालन के माध्यम से अलग पहचान बनाने वाले संजय गुप्ता जी का सम्मान शाल श्रीफल एवं फूलों की माला भेंट कर सम्मानित किया उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किए गए आभार सचिन माधवी सोनवाने ने माना अंत में स्वरुचि भोज कर कार्यक्रम का समापन किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.