rashtriya news नेपानगर एवं नावरा के वनक्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नेपानगर एवं नावरा के वनक्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

//बुरहानपुर पुलिस//
पुलिस अधीक्षक एवं वन मंडलाधिकारी के निर्देशन में नेपानगर एवं नावरा के वनक्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल।*
नेपानगर-नावरा रेंज के वनक्षेत्र में अतिक्रमण न हो तथा आगामी होली पर्व पर वन कटाई न हो। इस उद्देश्य से निकाला गया फ्लैग मार्च। ड्रोन कैमरे से वनक्षेत्र की सर्चिंग भी की गई।
जिले के जंगलों में किसी तरह का अतिक्रमण न हो, इसलिए प्रोएक्टिव होकर की जा रही कार्यवाही।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार एवं वनमंडल अधिकारी श्री विजय सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के नेतृत्व में नेपानगर-नावरा रेंज के वनक्षेत्र ग्राम बाकड़ी, सिवल ,जामपाटी, घाघरला पानखेड़ा के जंगल में आज पुलिस एवं वनविभाग द्वारा संयुक्त फ्लैगमार्च एवं सर्चिंग की कार्यवाही की गई। यह फ्लैगमार्च वनअतिक्रमण होने से पहले ही रोकने एवं जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। संयुक्त फ्लैग मार्च में पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों सहित जिले के थानों का पुलिसबल, वनकर्मी का करीबन 200 का बल , 25 से अधिक वाहन शामिल हुए। सर्विलेंस टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से जंगल की सघन सर्चिंग भी की गई। फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों द्वारा ग्राम बाकड़ी में ग्रामीणों की बैठक भी ली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा, एसडीओ फॉरेस्ट नेपानगर श्री मानसिंह खराड़ी, एसडीओ फॉरेस्ट बुरहानपुर श्री अजय सागर, थाना प्रभारी नेपानगर श्रीमती ज्ञानू जायसवाल द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई। ग्रामीणों को वन अतिक्रमण रोकने में वन कर्मियों का सहयोग करने, बाहर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की जानकारी वनविभाग को देने की समझाइश दी गई। बाकड़ी घाघरला वनक्षेत्र में पिछले वर्ष भी पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर संयुक्त कार्यवाही कर वनअतिक्रमण हटाया गया था। जंगलों में अवैध कटाई कर कब्जा करने वाले तत्वों को खदेड़कर उनके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई थी। इस वर्ष वनअतिक्रमण न हो इसके लिए फॉरेस्ट एवं पुलिस विभाग प्रोएक्टिव होकर कार्य कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.