rashtriya news पत्रकारों की अनोखी मॉकड्रिल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पत्रकारों की अनोखी मॉकड्रिल

पत्रकारों की अनोखी मॉकड्रिल
प्रदेश स्तरीय पत्रकारों के महासम्मेलन को लेकर पत्रकारों की अभ्यास शाला में 200 पत्रकारों की समितियां बनाई।
पत्रकारों के अभ्यास (मॉकड्रील) में पत्रकारों को बिना पास के नहीं मिली इंट्री, कार्यों का विभाजन भी किया।
बुरहानपुर। आपने कई बार देखा व सुना होगा कि विभिन्न विभागों, संगठनों द्वारा किसी आपातकालीन स्थिति या घटना से निपटने हेतु कर्मचारियों को मॉकड्रिल (अभ्यास) कराया जाता हैं, लेकीन बुरहानपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय पत्रकारों के महासम्मेलन के पूर्व यहां पत्रकारों का अनोखा अभ्यास (मॉकड्रिल) कराया गया, जिसमें मीडिया मीट 2024 की पत्रकारों को बारीकी से जानकारी देते हुए उनके कार्य विभाजन किए गए। बता दें कि सशक्त पत्रकार समिति, युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च 2024 को ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में पहली बार पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी पत्रकारिता सम्मान समारोह का प्रदेश स्तरीय पत्रकारों का महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा हैं, जिसको लेकर तीन आयोजनकर्ता संगठनों के पत्रकारों की कार्य विभाजन की बैठक परमानंद गोविंदजीवाला ऑडोटोरियम में संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित कार्य करने वाले पत्रकारों की समितियां बनाई गई, जिसमें तीन संगठनों के 200 पत्रकारों को उनके दायित्व सौंपे गए। युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी पत्रकारों में उत्साह है, हम नही चाहते कि आयोजन में हमसे कोई चूंक या कमी हो। जिसे देखते हुए हमारे द्वारा पत्रकारों की समितियों का गठन कर उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि भारत देश का यह पहला ऐसा अनूठा आयोजन होने जा रहा हैं जिसमें पत्रकारों का 10 क्विंटल की पुष्प माला से सम्मान होगा। जिसको लेकर हमारे द्वारा आज पत्रकारों को कार्यक्रम का अभ्यास (मॉकड्रील) कराकर उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई। श्री जंगाले ने बताया कि किसी आयोजन को लेकर पत्रकारों का यह अभ्यास (मॉकड्रिल) भी सायद पहली बार ही हुई है, इसके पहले किसी आयोजन की मॉकड्रिल देखने में नहीं आई, दरअसल मॉकड्रिल कराने के पिछे का मूल उद्देश्य यहीं है कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो और पत्रकारों को दिए गए दायित्व का निर्वाह निष्ठापूर्ण तरीके से वह कर सकें। पत्रकारों को कार्यक्रम के दौरान कुछ समझाना या बताना नही पड़े। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने कहा कि आयोजन में प्रदेश से 2000 मेहमान पत्रकार शिरकत करने वाले हैं, हम उनकी मेहमान नवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जिसको लेकर आज पत्रकारों की अभ्यास शाला और बैठक ली गई। इस दौरान 200 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.